देखने में हद से ज्यादा सुंदर, इसलिए ओलंपिक से घर भेजी गई एथलीट
Source:
पेरिस ओलंपिक 2024 में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक एथलीट को ज्यादा सुंदर होने की वजह से वापस घर भेज दिया गया है। वजह बेहद हैरान करने वाली है।
Source:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैराग्वे की 20 साल की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को पेरिस ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेजने का फैसला लिया गया है।
Source:
फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में लुआना अलोंसो का ज्यादा सुंदर होना उनके लिए परेशानी बन गया है। उन्हें ओलंपिक विलेज में कमरा खाली कर वापस लौटने को कहा गया है
Source:
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ एथलिट्स ने अधिकारियों से लुआना अलोंसो की सुंदरता की शिकायत की है।
Source:
ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी शिकायत में कहा कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वे अपना ध्यान सही तरह अपनी खेल पर नहीं लगा पा रहे हैं।
Source:
जब अधिकारियों ने खिलाड़ियों की शिकायत पर ध्यान दिया तो उनका भी मानना था कि एथलीट लुआना की सुंदरता ध्यान भटकाने वाली ही है। इसका असर खिलाड़ियों के खेल पर पड़ रहा है।
Source:
Thanks For Reading!
शरद पूर्णिमा 2025 की रात करें ये 5 उपाय, धन लाभ के बनेंगे योग
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/शरद-पूर्णिमा-2025-की-रात-करें-ये-5-उपाय -धन-लाभ-के-बनेंगे-योग/3841